Tag: Football

बिहार को हराकर झारखंड टीम फाइनल में पहुंचीं

मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए बिहार को हराकर टेयर 1 के फाइनल में पहुंच गई. फाइनल में झारखंड टीम का मुकाबला मणिपुर से होगा.

सेमीफाइनल मैच में बिहार ने मैच के पहले हाफ के 30वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान के गोल की बदौलत 1-0 की बढ़त बना लिया था. मैच के पहले हाफ के 43वें मिनट में सबरिना कुमारी ने गोल कर टीम को बराबर पर लाकर खड़ा कर दिया. मैच के दुसरे हाफ में 53वें मिनट में सबरिना कुमारी ने और एक गोल कर झारखंड टीम को 2-1 की बढ़त दिला दिया. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था झारखंड टीम मैच में और हावी होने लगी. 61वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान ने एक और गोल कर 2-2 की बराबरी पर रोका.

मैच के फुल टाइम तक बराबरी पर होने के कारण मैच अतिरिक्त समय में गया पर उस पर भी मैच का परिणाम नहीं हो सका क्योंकि दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी.

अंत मैच टाइब्रेकर में पहुंचा, झारखंड टीम ने पहला शोट लिए जिसे खिलाड़ी ने गोलकीपर के बाएं ओर गोल कर शुरआती बढ़त दिला दिया. बिहार की ओर से पहले प्रयास को झारखंड की गोलकीपर ने रोक लिया. दुसरे प्रयास में भी झारखंड के खिलाड़ी ने गोल कर 2-0 की बढ़त बना लिया. बिहार की ओर से दुसरे प्रयास में गोल कर स्कोर 2-1 हो गया. झारखंड की ओर से तीसरे प्रयास में बॉल उपर के क्रोस बार से टकराकर बाहर निकल गया. तीसरा प्रयास में बिहार ने गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया. तीन-तीन प्रयास के बाद स्कोर 2-2 की बराबरी पर हो गया. चौथे किक में झारखंड टीम ने गोल कर एकबार फिर 3-2 बढ़त बना लिया. बिहार की ओर से चौथे किक में खिलाड़ी ने बॉल को गोलपोस्ट के बाहर मार दिया और गोल नहीं कर सकी. झारखंड टीम को एडवांटेज मिल गया. पांचवें किक में झारखंड टीम ने किक लिया और उसे गोल में बदलकर स्कोर 4-2 करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली.

ये मैच काफी रोमांचक रहा हर एक पल में परिस्थिति बदल रही थी पर जैसे जैसे मैच बढ़ रहा था. झारखंड के खिलाड़ी और मजबूती से खेल रहे थे. बहुत जल्द गर्मी और उमस के कारण मैच में दो अतिरिक्त ब्रेक लिया गया और पुरा मैच चार क्वार्टर में खेला गया. खिलाड़ियों को बार-बार पानी और ठंडे तौलिये से राहत पहुंचाने की कोशिश करते हुए सर्पोटिंग स्टाफ को देखा गया.

Sabrina Kumari
सबरिना कुमारी

इस मैच में शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच झारखंड की सबरिना कुमारी को दिया गया.

मुख्य कोच पारस करमाली

साथ ही झारखंड टीम के मुख्य कोच पारस करमाली को भी सम्मानित किया गया.

इस जीत की खुशखबरी जैसे ही मिली, कई लोगों ने झारखंड टीम को बधाई दी जिसमें ऑल गर्ल्स क्लब के कोच, मैनेजर और खिलाड़ियों ने जीत की बधाई साथ ही फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी.

Credit : IFA TV | Tier 1 Semi Finals | BIHAR vs JHARKHAND

जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज : नवा भुसूर नामकोम

रांची : नवा भुसूर नामकोम में जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. नया भुसूर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच लिटिल स्टार बनाम ब्लैक टाइगर के बीच खेला गया. इसमें लिटिल स्टार ने सभी को चौंकाते हुए स्टार खिलाड़ियों सुसज्जित टीम ब्लैक टाइगर को 4-1 से पराजित किया.

दूसरा मैच सनराइजर्स दलादिली बनाम हथोन कोड़ा सत्यारी टोली के बीच खेला गया। इसमें दलादिली की टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। ​​

क्वार्टर फाइनल मैच लिटिल स्टार बनाम सनराइजर्स दलादिली के बीच खेला गया. जिसमें लिटिल स्टार की टीम ने 3-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाया.

संयोजक रितेश उरांव के अनुसार टूर्नामेंट में बालक वर्ग में 16 टीमें व बालिका वर्ग में 8 टीमें भाग ले रही हैं. मौके पर मुखिया पुष्पा तिर्की, जीता कच्छप, नन्हे कच्छप, बिरिस मिंज, राज कच्छप, गोपाल चौधरी, मुख्य संरक्षक संदीप मुंडा, ग्रामप्रधान राजेश टोप्पो, सुरेंद्र महतो, विक्रम उरांव, मुन्ना टोप्पो, अजीत टोप्पो, विक्की, राजेंद्र व रवि आदि उपस्थित थे.

सात दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार ने किया.

सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला बिहार से

मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के टेयर 1 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कल दोपहर 3 बजे झारखंड और बिहार के बीच मैच खेला जाएगा.

दोनों ही टीमें अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहीं थी. जहां झारखंड ने महाराष्ट्र को 4-0 और पंजाब को 10-0 से हरा कर मुकाबले को खेलने उतरेगी वहीं बिहार ने मेघालय को 10-0, गुजरात को 5-0 और कर्नाटक को 5-1से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंची है.

ये मैच बहुत ही रोचक होने की उम्मीद है. झारखंड के सभी महिला क्लब के कोच, मैनेजर और सदस्यों ने इस मैच के लिए झारखंड टीम को शुभकामनाएं दी है.

पंजाब को 10-0 से रौंद कर झारखंड टीम अगले दौर में प्रवेश किया

मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड ने पंजाब की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10-0 गोल से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. शुरुआत के 6वें मिनट से जो गोल का सिलसिला शुरू हुआ वो मैच के 85में मिनट तक जारी रहा.

मैच शुरू होने के 6वें मिनट में पहला गोल त्रितिका तिउ ने किया. त्रितिका तिउ ने 2 (6′,43′), सबरीना कुमारी ने 2 (58′, 85′), दीपिका कुमारी ने 3 (25′, 47′, 55′), स्वाति मुंडा ने 1 (49′),  प्रीति कुमारी ने 1 (38′) सोनल मुंडा ने 1 (36′) गोल किया. झारखंड टीम शुरू से ही मैच में मजबूत पकड़ बनाए हुई थी जिसे अंत तक बरकरार रखा.

ये लीग चरण का अंतिम मैच था जिसे जीतकर झारखंड टीम शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट चरण में प्रवेश कर गई. जहां उसका मुकाबला बिहार से होगा.

                     दीपिका कुमारी 

इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच झारखंड टीम की दीपिका कुमारी को दिया गया.

Credit : IFA TV | Tier 1 Group Stage | JHARKHAND vs PUNJAB

नेशनल सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग में झारखंड का मुकाबला पंजाब से होगा

मालदा : नेशनल सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग में झारखंड टीम का मुकाबला पंजाब से होगा. झारखंड टीम जहां अपना पहला मैच महाराष्ट्र से 4-0 से जीत कर अंक तालिका में प्रथम स्थान पर है वहीं पंजाब की टीम 5 सितंबर को खेले गए मैच में महाराष्ट्र से 2-1 से हारी है और वो अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर है.

झारखंड टीम अघोषित अगले चरण में पहुंच चुकी है अगर पंजाब इस मैच को बहुत बड़े अंतर से जीते तो ही कुछ अंतर देखने को मिले. झारखंड टीम अगर ड्रॉ भी खेलती है तो वो अगले चरण में प्रवेश कर जाएगी.

पंजाब के नजरिए से देखा जाए तो अगले चरण में प्रवेश  के लिए उसे झारखंड टीम को 5-0 के बड़े अंतर से हराना होगा जो थोड़ा मुश्किल है अगर दोनों टीमों के खेल को देखा जाए तो लेकिन खेल में पहले से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

झारखंड बनाम पंजाब मैच का सीधा प्रसारण हमारे वेबसाईट www.jharsports.com पर भी देख सकते हैं.

सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग में झारखंड टीम का शानदार आगाज 4 – 0 से विजय रही

मालदा : सब जुनियर बालिका U-15 वर्ग नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में झारखंड टीम ने शानदार खेल से महाराष्ट्र टीम को 4-0 से पराजित किया. टीम की ओर से मनीषा डुंगडुंग ने 23वें, 66वें, 83वें मिनट में तीन गोल और सोनल मुण्डा ने 57वें मिनट में एक गोल किया. मैच में पुरी तरह पहले हाफ से लेकर दुसरे हाफ तक पुरे मैच में झारखंड के खिलाड़ीयों ने बॉल पर नियंत्रण बनाए रखा. मैच में खिलाड़ियों ने अच्छे तालमेल और आक्रामकता से खेला किसी भी समय महाराष्ट्र टीम को अपने उपर हावी नहीं होने दिया और मैच को 4-0 से अपने नाम किया.

मनीषा डुंगडुंग को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

झारखंड बालिका अंडर-15 टीम के खिलाड़ी

आयुषी कुमारी 1
गौरी सिंह 2
सोनल मुंडा 3
नेंसी मुंडा 4
राखी कुमारी 5
सुनेना टुडू 7
प्रीति कुमारी 8
मनीषा डुंगडुंग 9
दीपिक कुमारी 10
सबरीना कुमारी 11
खुशबू तिग्गा 12
शिला कुमारी 13
झुमकी कुमारी 14
त्रितिका तियु 15
सृष्टि कुमारी 16
लक्ष्मी कुमारी 17
स्वाति मुंडा 18
निधि टोप्पो 19
अनामिका कुमारी 20
प्रीति तिग्गा 21
मौतुशी मंडल 22

मुख्य कोच : पारस करमाली

 

Credit : IFA TV | Tier 1 Group Stage | Maharashtra vs Jharkhand

LITTLE STAR HULHUNDU vs JAI JAWAN DIBDHI | WOMEN’S Final Match

 

Credit : Jitu Football Masti
Match Score
LITTLE STAR HULHUNDU
Final 3 (1st Leg) |Thu, Aug 15, 2024 | 1:30 PM
4:3
Hulhundu Football Ground Ranchi | Attendance: 3
Referee: Topno Jorong
JAI JAWAN DIBDHI
Starting Lineup: 4-3-3
50
Lacky
2
Anjli
23
Anita
16
Nisha
120
+1
Goal
Kumari Nisha
9
Rajrani
11
Nitu
120
+1
Goal
Kumari Nitu
12
Roshni
5
Khushbu
4
Joyti
120
+1
Goal
Kumari Joyti
10
Hemanti
120
+1
Goal
Kumari Hemanti
NA
Manjula
Substitutes
7
Kumari Anju
50
+1
Substitution
Kumari Anju
Kumari Anju Jr.
N/A
22
Kumari Gulab
LB
17
Kumari Mona
CF
14
Kumari Bimla
N/A
6
Kumari Jharina
N/A
8
Kumari Anju Jr.
50
+1
Substitution
Kumari Anju
Kumari Anju Jr.
N/A
2
Kumari D Manisha
N/A
Head coach: 
Amit Kachhap
Starting Lineup: 4-3-3
99
Manisha
17
Barkha
4
Anjali
7
Manita
8
Taniya
13
Nikita
18
Anjali
3
Reshmi
6
Sushmita
120
+1
Goal
Kumari D Sushmita
9
Puja
120
+1
Goal
Tudu D Puja
10
Alisha
120
+1
Goal
Tigga D Alisha
Substitutes
16
Kumari D Seema
N/A
NA
Kumari D Manish
N/A
11
Kumarin jr D Reshmi
N/A
Match Commentary
120′ + 1′
4:3
Goal for LITTLE STAR HULHUNDU
Kumari Nitu
Goal
120′ + 1′
4:3
Goal for LITTLE STAR HULHUNDU
Kumari Nisha
Goal
120′ + 1′
4:3
Goal for LITTLE STAR HULHUNDU
Kumari Hemanti
goal
120′ + 1′
4:3
Goal for LITTLE STAR HULHUNDU
Kumari Joyti
goa;
120′ + 1′
4:3
Goal for JAI JAWAN DIBDHI
Tudu D Puja
goal
120′ + 1′
4:3
Goal for JAI JAWAN DIBDHI
Kumari D Sushmita
goal
120′ + 1′
4:3
Goal for JAI JAWAN DIBDHI
Tigga D Alisha
goal
50′ + 1′
Substitution
Kumari Anju Jr.
For Kumari Anju
sub

अंतराष्ट्रीय सुब्रतो कप जीत कर झारखंड अंडर 17 बालिका टीम ने रचा इतिहास

दिल्ली : 63वीं अंतराष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग में झारखंड ने बांग्लादेश को 4-1 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। दिल्ली के डॉ आबेडकर स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए झारखंड की बालिकओं ने शानदार खेल दिया और फाइनल मैच को 4-1 से जीत कर चैपिंयन बनी।

झारखंड की ओर से पहला गोल मैच के दुसरे हाफ में उर्वशी कुमारी ने 40वें मिनट में किया, दुसरा गोल मैच के 60वें मिनट में बबीता कुमारी ने किया और संजना उरांव ने खेल के 64वें, 65वें मिनट में गोल को झारखंड की जीत सुनिश्चित कर दी। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से एक मात्र गोल मैच के 20वें मिनट में मीरा ने किया।

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की बेटीयों को उनके शानदार प्रदर्शन साथ ही जीत पर पुरी टीम को बधाई दी।

विजेता रही झारखंड बालिका टीम को विजेता कप और पांच लाख रूपये और बांग्लादेश को उपविजेता कप साथ ही तीन लाख रूपये राशि पुरस्कार के तौर पर दिया गया। प्रतियोगिता में शानदार खेल के लिए झारखंड की खिलाड़ी अनिशा उरांव को बेस्ट गोलकिपर, ललिता बोनपाई को बेस्ट प्लेयर और झारखंड बालिका टीम के कोच सोमनाथ सिंह को बेस्ट कोच का पुरस्कार मिला।

झारखंड अंडर 17 बालिका टीम (मदर इन्टरनेशनल स्कूल, रांची)

  • अनीषा
  • क्रांति
  • नैना
  • चांदनी
  • प्रतिभा
  • ललिता
  • बबिता
  • उर्वशी
  • संजना
  • प्रियतम
  • पुनिता
  • संगीता
  • पूजा
  • एब्लिन
  • सोनामाती
  • पूनम

कोच : सोमनाथ सिंह;

टीम मैनेजर: बिन्दु कुजूर

63RD EDITION SUBROTO CUP FOOTBALL TOURNAMENT 2024-25

Date Team   Team Time Venue
06 Aug 2024 Jharkhand 7 – 0 Delhi 07:00 AM T F GROUND
07 Aug 2024 Jharkhand 3 – 0 Gujarat 07:00 AM T F GROUND
08 Aug 2024 Jharkhand 12 – 0 Arunachal Pradesh 09:00 AM T F GROUND
QUARTER FINAL          
10 Aug 2024 Jharkhand 2 – 0 Tripura 07:30 AM BR A STADIUM
SEMI FINAL          
12 Aug 2024 Jharkhand 4 (0) – (0) 2 Haryana 07:30 AM BR A STADIUM
FINAL          
13  Aug 2024 Jharkhand 4 – 1 Bangladesh 05:00 PM BR A STADIUM

सुब्रतो कप प्रतियोगिता में झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम मंगलवार को फाइनल में बंगलादेश की टीम से भिड़ेगी

63वें राष्ट्रीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम ने सेमीफाइनल में हरियाणा को 4-2 से हराया। सोमवार को हुए सेमीफाइनल मैच में झारखंड की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल मैच में हरियाणा को 4-2 से हरा दिया। सेमीफाइनल मैच में क्रांति उरांव, प्रतिभा भोक्ता, ललिता बोयपाई और संजना उरांव ने एक-एक गोल कर झारखंड की टीम को जीत दिलाई।

झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम के फाइनल में पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर टीम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया- शाबाश बच्चों, फाइनल के लिए मेरी शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रोत्साहन से झारखंड की बेटियां और भी उत्साहित हैं और उन्होंने प्रोत्साहन के लिए सीएम का आभार व्यक्त किया है।

सुब्रतो कप 2024 अंडर 17 बालिका वर्ग प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों का दमदार प्रदर्शन शुरू से ही देखने को मिला। टीम ने पिछले मैचों में दिल्ली को 7-0, गुजरात को 3-0, अरुणाचल प्रदेश को 13-0, त्रिपुरा को 2-0 और हरियाणा को 4-2 से हराकर मजबूत छाप छोड़ी है। अब फाइनल मुकाबला मंगलवार को शाम पांच बजे से दिल्ली के डॉ. अंबेडकर स्टेडियम में झारखंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्सकास्ट यूट्यूब चौनल पर होगा। सेमीफाइनल में झारखंड टीम के शानदार प्रदर्शन पर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सह भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के पूर्व निदेशक सुशील कुमार वर्मा, एलएमसी सदस्य मुकुल टोप्पो, जेएसएसपीएस कोच सोमनाथ सिंह, टीम मैनेजर बिंदु कुजूर समेत खेल प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने टीम को फाइनल मैच के लिए बधाई और जीत की शुभकामनाएं दी हैं।

JUNIOR GIRLS’ NATIONAL FOOTBALL CHAMPIONSHIP 2024-25

Tier 1- Group A Stage Match

JUNIOR GIRLS’ NATIONAL FOOTBALL CHAMPIONSHIP 2024-25

Date

03-08-2024

05-08-2024

07-08-2024

QUARTER FINAL

10-08-2024

SEMI FINAL

__-08-2024

Team

Jharkhand

Himachal Pradesh

Jharkhand

.

Jharkhand

.

Jharkhand

Team

3 – 0

25 – 0

3 – 1

.

1 – 0

.

0 – 0

Team

Bihar

Jharkhand

Andhra Pradesh

.

Tamil Nadu

.

Time

09:30 AM

03:00 PM

09:00 AM

.

03:00 PM

.

03:00 PM

Venus

RDT Stadium

RDT Stadium

RDT Stadium

.

RDT Stadium

.

RDT Stadium