68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड बालिका टीम गोरखपुर, महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई.
टीम में 18 खिलाड़ी, कोच और मैनेजर कुल मिलाकर 20 सदस्य रांची से प्रस्थान किया. मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्य फुटबॉल स्टेडियम में 15 दिनों का प्रशिक्षण शिविर रखा गया था. ट्रायल में चयनित खिलाड़ी में जमकर अभ्यास किया.
दो दिन पहले ही अंडर 19 की बालिका खिलाड़ीयों ने खिताब जीता है जिससे इस झारखंड टीम से भी अच्छे खेल की उम्मीद है.
पुरे टीम को फुटबॉल किट दिया गया और साथ ही झारखंड शिक्षा विभाग एवं अन्य खेल प्रसंशकों ने शुभकानाएं दिया है.