AIFF open trial 2025

AIFF द्वारा अंडर-15 जूनियर बालिका फुटबॉल के लिए रांची में ओपेन ट्राईल 26 और 27 अप्रैल को

AIFF Open Trial Registration

रांची : भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा जूनियर बालिका फुटबॉल के लिए झारखंड के प्रतिभवान खिलाड़ीयों को देखते हुए, यह ट्रायल रखा गया है- झारखंड, बिहार, उड़िसा, पश्चिम बंगाल राज्य के खिलाड़ी इस ट्रायल में भाग ले सकते हैं, भारतीय अंडर-15 बालिका फुटबॉल टीम का चयन, ओपेन ट्रायल 26 और 27 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में किया जा रहा है.

ट्रायल में भाग लेनेवाले खिलाड़ी को सरकारी कार्यालयों द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड (मूल और छायाप्रति के साथ), अपनी हाल की फोटो लाना अनिवार्य होगा.

चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण शिविर में रखा जाएगा और बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उन्हें भारतीय टीम में रखा जाएगा.

जिनका जन्म 1 जनवरी 2010 और 31 दिसंबर 2011 के बीच हुआ है. वे ही खिलाड़ी इस ट्रॉयल में हिस्सा ले सकेंगे.

रांची में ट्रॉयल मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्य फुटबॉल स्टेडियम में रखा जाएगा. (AIFF) द्वारा नामित प्रशिक्षकों एवं चयनकर्ताओं द्वारा ट्रॉयल लिया जाएगा.

Start a Conversation

Your email address will not be published. Required fields are marked *