गोरखपुर: गोरखपुर चल रहे 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में झारखंड बालक टीम उपविजेता रही. फाइनल में महाराष्ट्र ने टाइब्रेकर में 3-2 से हराया. बालिका वर्ग में टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.
बालिका टीम को महाराष्ट्र ने 4-0 से पराजित किया. इसी के साथ ही 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स के फुटबॉल प्रतियोगिता समाप्त हो गया.
इस सत्र में झारखंड बालिका फुटबॉल टीम ने अंडर-17 जम्मू में हरियाणा को स्वर्ण और अंडर-19 मणिपुर में मणिपुर को स्वर्ण जीता है।वहीं
झारखंड बालक फुटबॉल टीम ने भी अंडर-17 जम्मू में पश्चिम बंगाल से पराजित होकर कांस्य और अंडर-19 मणिपुर में रजत जीता है।
इस तरह 68वीं स्कूल गेम्स प्रतियोगिता के सभी वर्गाें में झारखंड फुटबॉल की सभी टीमों ने पदक हासिल किया है.
ये झारखंड फुटबॉल के लिए अच्छे संकेत है, बशर्ते खिलाड़ीयों और प्रशिक्षकों को अच्छी सुविधा और खेल महौल मिल. झारखंड के सभी फुटबॉल खेल प्रशंसकों ने इस मौके पर पुरी टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं.