Tag: फुटबॉल खबर

फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में झारखंड बालक टीम बनी उपविजेता, बालिका टीम को तीसरे स्थान से करना पड़ा संतोष : SGFI 2025

गोरखपुर:  गोरखपुर चल रहे 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में झारखंड बालक टीम उपविजेता रही. फाइनल में महाराष्ट्र ने टाइब्रेकर में 3-2 से हराया. बालिका वर्ग में टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

बालिका टीम को महाराष्ट्र ने 4-0 से पराजित किया. इसी के साथ ही 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स के फुटबॉल प्रतियोगिता समाप्त हो गया.

इस सत्र में झारखंड बालिका फुटबॉल टीम ने अंडर-17 जम्मू में हरियाणा को स्वर्ण और अंडर-19 मणिपुर में मणिपुर को स्वर्ण जीता है।वहीं

झारखंड बालक फुटबॉल टीम ने भी अंडर-17 जम्मू में पश्चिम बंगाल से पराजित होकर कांस्य और अंडर-19 मणिपुर में रजत जीता है।

इस तरह 68वीं स्कूल गेम्स प्रतियोगिता के सभी वर्गाें में झारखंड फुटबॉल की सभी टीमों ने पदक हासिल किया है.

ये झारखंड फुटबॉल के लिए अच्छे संकेत है, बशर्ते खिलाड़ीयों और प्रशिक्षकों को अच्छी सुविधा और खेल महौल मिल. झारखंड के सभी फुटबॉल खेल प्रशंसकों ने इस मौके पर पुरी टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में झारखंड बालक व बालिका टीम सेमीफाइनल में : SGFI 2025

गोरखपुर :  गोरखपुर चल रहे 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में झारखंड बालिका टीम सेमीफाइनल पहुंच गई. झारखंड बालिका टीम ने तमिलनाडु को 6-1 से हराया.

झारखंड के बालक टीम ने भी अंतिम चार में अपनी जगह बना लिया. उन्होंने उत्तराखंड की टीम को 1-0 से पराजित किया.

बालक व बालिका झारखंड की दोनों टीमों को झारखंड से खेल प्रसंशकों ने सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई और आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.

68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड बालिका टीम गोरखपुर रवाना

68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड बालिका टीम गोरखपुर, महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई.

टीम में 18 खिलाड़ी, कोच और मैनेजर कुल मिलाकर 20 सदस्य रांची से प्रस्थान किया. मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्य फुटबॉल स्टेडियम में 15 दिनों का प्रशिक्षण शिविर रखा गया था. ट्रायल में चयनित खिलाड़ी में जमकर अभ्यास किया.

दो दिन पहले ही अंडर 19 की बालिका खिलाड़ीयों ने खिताब जीता है जिससे इस झारखंड टीम से भी अच्छे खेल की उम्मीद है.

पुरे टीम को फुटबॉल किट दिया गया और साथ ही झारखंड शिक्षा विभाग एवं अन्य खेल प्रसंशकों ने शुभकानाएं दिया है.

झारखंड की बेटीयों ने फिर रचा इतिहास : SGFI Girl’s U-19

winner Jharkhand SGFI U19 Girls & Boys Team 2025
winner Jharkhand SGFI U19 Girls & Boys Team 2025

 

मणिपुर । इंफाल : अंडर-19 फुटबॉल 68वीं स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में झारखंड की बेटीयों ने फिर रचा इतिहास मेजबान मणिपुर को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

मणिपुर की राजधानी इंफाल में अंडर 19 फुटबॉल 68वीं स्कूल गेम्स प्रतियोगिता फाइनल के साथ ही सम्पन्न हुआ.
झारखंड टीम शानदार फुटबॉल खेल दिखाते हुए, खेल सभी विभाग पर खरी उतरी.

कोई भी टीम झारखंड टीम के आस पास भी नहीं दिखी. अपने खेल के कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बालिका वर्ग में खिताबी भिड़त मेजबान मणिपुर और झारखंड के बीच खेला गया. जहां सेमीफाइनल में मणिपुर की टीम केरल को 3-0 से और झारखंड टीम तमिलनाडु को 5-0 से पराजित कर फाइनल में पहुंची थी.

बालिका टीम एक भी मैच नहीं हारी और दुसरी टीमें झारखंड पर एक भी गोल करने में नाकाम रहीं. टीम का खिताब जीतने का सफर इस प्रकार रहा
# झारखंड 5-0 अरूणचल प्रदेश  -पहला मैच
# झारखंड 3-0 महाराष्ट्र  -क्वार्टफाइनल
# झारखंड 5-0 तमिलनाडु  -सेमीफाइनल
# झारखंड 2-0 मणिपुर  -फाइनल

अंडर-19 फुटबॉल 68वीं स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में झारखंड बालिका टीम विजेता और बालक टीम उपविजेता रही. टीम के कोच बिंदु कुजूर, जितेंद्र कच्छप, मैनेजर लीना सोरेन, अमीत टोप्पो, और एचओडी बिंदेश्वर महतो और पुरी टीम को झारखंड शिक्षा विभाग एवं लाखों खेल प्रेमीयों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं संदेश मिल रहें हैं.

 

 

अंडर 14 बालक वर्ग में झारखण्ड टीम का सलेकशन ट्राईल

CHAIBASA
GUMLA
GODDA

सब जुनियर नेशनल चेम्पियनसिप 2025-26 के लिए झारखण्ड फुटबॉल फेडरेशन द्वारा अंडर 14 बालक वर्ग में झारखण्ड टीम का सलेकशन ट्राईल हो रहा है। इसे चार जोन में किया जा रहा है, धनबाद, चाईबासा, गुमला और गोडडा। जिनका जन्म 2012 और 2013 में हुआ है, वो इस सलेक्शन ट्राईल में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ीयों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, 4 रंगीन फोटो लाना है और साथ ही उन्हें AIFF portal में CRS करना अनिर्वाय है।

  • 5 मार्च 2025 सिंहभूम फुटबॉल एसोसिएशन स्टेडियम, चाईबास, समय सुबह 8 बजे से
  • 6 मार्च 2025 परमवीर अलर्बट एक्का स्टेडियम, गुमला, समय सुबह 8 बजे से
  • 7 मार्च 2025 सिद्धु कानु स्टेडियम, बड़ा सिमरा लालमटीया, गोडडा, समय सुबह 8 बजे से
  • धनबाद जोन का ट्राईल 24 फरवरी को ही सिजुवा स्टेडियम, धनबाद में हो चुका है।
DHANBAD

 

मणिपुर ने झारखण्ड सिनियर महिला टीम को 5-0 से पराजित किया

नारायणपुरः सिनियर महिला नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में मणिपुर के साथ खेले गए मुकाबले में मणिपुर ने झारखण्ड को 5-0 से पराजित किया. मणिपुर की ओर से डांगमेई ने दो गोल किया और उसे प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

मणिपुर टीम पहले हाफ से ही मैच में आक्रमक थी. अनुभवी खिलाड़ीयों से लैस मणिपुर, झारखण्ड टीम को कोई भी मौका आसानी से नहीं दे रही थी. मैच के 18वें मिनट में ही मणिपुर की वांगखेम को पीला कार्ड दिया गया. मणिपुर के आक्रमण को पहले हाफ में झारखण्ड टीम ने रोके रखा और एक भी गोल नहीं होने दिया.

दुसरे हाफ में मणिपुर पहली सफलता मिली, मैच के 50वें मिनट में नाओरेम ने एक शानदार गोल कर मणिपुर को 1-0 की बढ़त दिला दी. देखते ही देखते 58वें मिनट में डांगमेई ने गोल कर मणिपुर के गोल अंतर को 2-0 कर दिया.

झारखण्ड टीम भी कोई मौके मिलने के बावजुद गोल स्कोर नहीं कर पा रही थी. झारखण्ड की टीम ने तीन बदलाव और किए, मैच के 59वें मिनट में शिवानी के स्थान में एलिज़ाबेद, 63वें मिनट में संगीता के स्थान में रिया और 63वें मिनट में अनीता के स्थान में रोशनी ने टीम में स्थान लिया.

खेल के 70वें मिनट में नाओरेम ने गोल कर मणिपुर के गोल अंतर को 3-0 कर दिया. दोनों ही टीम ने अपने खिलाड़ीयों को बहुत अच्छी तरह इस्तेमाल किया. खेल के 79वें मिनट में मणिपुर ने दो खिलाड़ीयों को बदला और झारखण्ड टीम ने एक खिलाड़ी को. मणिपुर की ओर से नोंग्मैथेम और न्गांगबाम के जगह पर मैबाम और खुमुक्चम. झारखण्ड की ओर से अनुसका के स्थान पर पूजा मैदान में उतरी.

मैच के 83वें मिनट में मणिपुर ने और दो खिलाड़ी हेमम और लैश्राम को बदलकर थोकचोम और नांदेइबम को मौका दिया. जिसका फायदा उसे मिला, मैच के 84वें मिनट में असेम् रोजा ने गोल कर मणिपुर के गोल अंतर को 4-0 और बड़ा कर दिया. दो मिनट बाद 86वें मिनट में डांगमेई ने गोल कर मणिपुर के लिए जीत सुनिश्चित कर दिया ओर गोल स्कोर 5-0 कर दिया जो अंत तक बना रहा. खेल के 87वें मिनट पर मणिपुर ने अंतिम बदलाव करते हुए असेम् रोजा के जगह लैश्राम को मैदान में उतारा.

झारखण्ड टीम ने भी मैच को अच्छी तरह खेला पर अनुभव के आगे उनकी एक ना चली. खिलाड़ीयों का आपसी तालमेल और फिटनेस साफ-साफ देखने को मिला.

इस मैच में भले ही झारखण्ड टीम कोई गोल नहीं कर सकी और मैच 5-0 से गवाया पर युवा खिलाड़ीयों को मणिपुर जैसी ताकतवर टीम से बहुत कुछ सिखने को मिला और आने वाले वक्त में इसका लाभ खिलाड़ीयों और झारखण्ड टीम को जरूर मिलेगा.

झारखण्ड टीम

प्लेयर लाइनअप
मालती
निशिमा
पूर्णिमा
रिया
एलिज़ाबेद
दिव्यानी
नीतू
अनिता
अमीषा
पूजा
रोशनी

कोचः पारस करमाली

सबसिटियुट प्लेयर
संगीता
तन्नु
किरण
रीना
रानी
तारावती
पुष्पा
अंजलि

 

 

मैच के मुख्य अंशः

Credit : Youtube

झारखण्ड सिनियर महिला टीम को उड़ीसा ने 4-0 से पराजित किया

नारायणपुरः सिनियर महिला नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में उड़ीसा ने झारखण्ड को 4-0 से पराजित किया. उड़ीसा की ओर से मनीषा नायक को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

मैच के पहले हाफ से ही उड़ीसा टीम आक्रमक थी जिसका लाभ उसे 10वें मिनट में दिखा जब शुभद्रा साहु ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाया. उड़ीसा टीम ने पहले हाफ में दो परिर्वतन किए. मैच के 23वें मिनट में सुनीता के स्थान में प्रज्ञान और 29वें मिनट में दीपा के स्थान में मनीषा ने टीम में स्थान लिया. झारखण्ड टीम भी समय-समय पर आक्रमण कर रही थी पर गोल करने में सफल नहीं हो सकी.

मैच के दुसरे हाफ में झारखण्ड टीम ने पहला बदलाव किया, पूजा के स्थान पर रीना ने मैदान में प्रवेश किया. 51वें मिनट में फिर से उड़ीसा टीम ने की ओर से मोनिका ने गोल कर 2-0 की बढ़त दिला दिया. 58वें मिनट में झारखण्ड की ओर से एक और बदलाव किया गया रिया के जगह में संगीता मैदान में उतरी. उड़ीसा की ओर से 59वें मिनट में सुमित्रा ने एक और एक गोल किया.

झारखण्ड टीम खिलाड़ी को बदल रही थी और उड़ीसा टीम गोल करती जा रही थी. 75वें मिनट में झारखण्ड की ओर से दो बदलाव किए गये रोशनी के जगह तारावती और मालती के स्थान में अंजली मैदान में उतरी. पर झारखण्ड के लिए कुछ भी काम नहीं आ रहा था. उड़ीसा की ओर से मैच के 80वें मिनट में मनीषा ने गोल कर गोल के अंतर को 4-0 कर दिया जो अंत तक बरकरार रहा. इसके अलावे उड़ीसा टीम ने भी दो बदलाव किए 90वें मिनट में मनीषा के जगह प्रतिमा और सुमीत्रा के स्थान में इपशिता मैदान में उतरी.

झारखण्ड टीम

प्लेयर लाइनअप
मालती
निशिमा
पूर्णिमा
रिया
एलिज़ाबेद
दिव्यानी
नीतू
अनिता
अमीषा
पूजा
रोशनी

कोचः पारस करमाली

सबसिटियुट प्लेयर
संगीता
तन्नु
किरण
रीना
रानी
तारावती
पुष्पा
अंजलि

 

 

मैच के मुख्य अंशः

Credit : Youtube

झारखण्ड सिनियर महिला टीम ने अपने पहले मैच में तामिलनाडु को 3-0 से पराजित किया

नारायणपुर: सिनियर महिला नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखण्ड ने तामिलनाडु को 3-0 से पराजित कर मैच जीता. झारखण्ड की ओर से अमीषा बाखला ने शानदार खेल का परिचय देते हुए, एक के बाद एक 3 गोल कर हैट्रिक किया. उसे मैच ऑफ दा प्लेयर देकर नवाजा गया.

झारखण्ड टीम अपना पहला मैच खेलने के लिए आज मैदान में उतरी, इस बार टीम नेे युवा खिलाड़ीयों को टीम में शामिल किया है. जिसका लाभ टीम को मिला.

मैच के पहले हाफ में ही झारखण्ड टीम ने आक्रमक खेल खेलते हुए 36वें मिनट में अमीषा बाखला ने टीम के लिए गोल कर 1-0 की बढ़त दिलाया. अभी तालिनाडु टीम संभल ही नहीं पाई थी और मैच के 38वें मिनट में अमीषा बाखला ने गोलकिपर के पैरों के बीच से बॉल के गोलपोस्ट में डाल कर स्कोर को 2-0 कर दिया.

मैच के दुसरे हाफ में झारखण्ड टीम ने खेल में आक्रमण जारी रखा. मैच के 62वें मिनट में पहला बदलावा किया, पुजा की जगह रीना ने लिया. मैच के 72वें मिनट में ओर एक शानदार गोल कर अमीषा ने अपना हैट्रिक पुरा किया और झारखण्ड टीम 3-0 से आगे हो गई और इसी गोल अंतर से मैच समाप्त हुआ.

तामिलनाडु टीम ने गोल के अनेक प्रयास किया पर झारखण्ड की रक्षापंत्ति ने सभी को विफल कर दिया. दुसरे हाफ में और तीन खिलाड़ीयों को बदला गया, 82वें मिनट में रिया के जगह संगीता, 92वें मिनट में रोशनी के जगह किरण और नीतु के जगह तारावती ने लिया.

झारखण्ड टीम

प्लेयर लाइनअप
मालती
निशिमा
पूर्णिमा
रिया
एलिज़ाबेद
दिव्यानी
नीतू
अनिता
अमीषा
पूजा
रोशनी

कोचः पारस करमाली

सबसिटियुट प्लेयर
संगीता
तन्नु
किरण
रीना
रानी
तारावती
पुष्पा
अंजलि

 

 

मैच के मुख्य अंशः

Credit : Youtube

नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता : झारखंड ने तेलंगाना को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया

सिलिगुड़ी : नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के ग्रुप एच के क्वलिफिकेशन राउंड में झारखंड ने तेलंगाना को 2-0 से पराजित किया.
झारखंड टीम ने इस मैच के लिए अपने टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं करते हुए उन्हीं खिलाड़ियों के साथ उतरी जो पीछले मैच में थी. मैच के पहले हाफ में ही सुनीता मुण्डा ने मैच के 37वें मिनट में गोल कर झारखंड टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. दुसरा गोल मैच के दुसरे हाफ में अमिषा बाखला ने मैच के 52वें मिनट में किया. ये गोल अंतर मैच के अंत तक रहा और अंततः झारखंड टीम मैच 2-0 से जीती.
पुरे मैच में झारखंड टीम ने मजबूत पकड़ बनाए रखा और गेंद को अपने पास ही रखा बॉल पोजिशन की बात करें तो लगभग 70%-30% रहा जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम किस तरह खेली. गोल की बात करें तो निश्चित तौर पर गोल अंतर कम रहा साथ ही बहुत से मौकों को खिलाड़ी गोल में तब्दील नहीं कर सकी, इस पर झारखंड टीम और कोचिंग स्टाफ को ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि अगले दौर में प्रतियोगिता थोड़ा कठिन होगा.
इसके साथ ही झारखंड टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में प्रवेश कर गई.
दुसरे स्थान पर मिजोरम की टीम रही जिसने मात्र तेलंगाना से मैच जीता था.
अंतिम स्थान पर तेलंगाना की टीम रही जिसने एक भी मैच नहीं जीता.
प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश करने वाली टीमें इस प्रकार है :
तमिलनाडु, महाराष्ट्र, रेलवे, पश्चिम बंगाल, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम और झारखंड
ये सभी टीम अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहीं है.

झारखंड महिला फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ियों और कोच मैनेजर कि ओर से झारखंड टीम और मुख्य कोच पारस करमाली को बहुत-बहुत बधाई.

नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता : झारखंड ने मिजोरम के साथ अपना पहला मैच 1-0 से जीता

सिलिगुड़ी : नेशनल सिनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 के ग्रुप एच के क्वलिफिकेशन राउंड में झारखंड ने मिजोरम को 1-0 से पराजित किया.

प्रतियोगिता के पहले मैच में झारखंड ने आक्रमकता दिखाते हुए मैच को अपने नाम किया. पहले हाफ से झारखंड की आक्रमण पंक्ति ने तेज-तर्रार खेल दिखाया और आधे से अधिक समय तक वो विपक्ष के क्षेत्र में खेले. कई अटैक बनाए पर गोल कर नहीं पायी.

दुसरे हाफ में मिजोरम ने भी जोर लगाया पर सभी मूव को झारखंड के खिलाड़ीयों ने नाकाम कर दिया. झारखंड ने दुसरे हाफ में दाहिने ओर से मूव बनाया और उसे गोल में डाल कर स्कोर 1-0 कर दिया जो अंत तक बना रहा.