गोरखपुर : गोरखपुर चल रहे 68वीं नेशनल स्कूली गेम्स फुटबॉल अंडर 14 प्रतियोगिता में झारखंड बालिका टीम सेमीफाइनल पहुंच गई. झारखंड बालिका टीम ने तमिलनाडु को 6-1 से हराया.
झारखंड के बालक टीम ने भी अंतिम चार में अपनी जगह बना लिया. उन्होंने उत्तराखंड की टीम को 1-0 से पराजित किया.
बालक व बालिका झारखंड की दोनों टीमों को झारखंड से खेल प्रसंशकों ने सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई और आने वाले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है.